logo

अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति लेकर आ रही यात्रा का रानीमऊ चौराहा पर होगा जोरदार स्वागत



 रानीमऊ (अयोध्या) 
अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति लेकर आ रही यात्रा का जोरदार स्वागत होगा। 13 नवंबर को यात्रा रुदौली की सीमा में दिन में 2 बजे प्रवेश करेगी। केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं राम लीला समन्वय समिति रुदौली तथा गायत्री परिवार द्वारा रानीमऊ, बीपी मवई शिवाला, कुढा सादात व टाटी बाबा के स्थान पर यात्रा का स्वागत, आरती, पूजन व प्रसाद वितरण किया जाएगा। भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने बताया कि 
 लगभग सौ साल पहले काशी से गायब हुई अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति कनाडा से लाकर पुन: काशी में स्थापित की जाएगी। मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को लेकर आ रही यात्रा 13 नवंबर को अयोध्या आएगी। भाजपा यात्रा का भव्य स्वागत करेगी। हिदू धर्म में आस्था रखने वालों करोड़ों लोगों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। सौ साल पहले काशी के गंगा घाट से गायब हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति जो कनाडा के एक विश्वविद्यालय में रखी हुई थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से बनारस लाया जा रहा है। मां अन्नपूर्णा की मूर्ति 14 नवंबर को काशी पहुंचेगी। काशी विश्वनाथ धाम में 15 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। यात्रा के आगमन पर रुदौली में यात्रा के स्वागत हेतु रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ साथ क्षेत्र के सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं व संगठनो से यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की  है । विधायक ने अपील में कहा कि सनातन धर्मियों व पूजा पद्धति तथा धार्मिक आस्था में विश्वास रखने वालों के लिए यात्रा के दौरान मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति की आरती, पूजन का पल गौरव शाली पल होगा। अतः हम सब को उत्सुकता से यात्रा के स्वागत में सम्मिलित हो अपने को धन्य बनाये।  इस दौरान  मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति पर पुष्प वर्षा कर जगह जगह जोरदार स्वागत किया जायेगा।

14
14681 views
1 comment  
22 shares